राहुल गांधी ने खनौरी बॉर्डर पर किसान की मौत को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी को घेरा

राहुल गांधी ने खनौरी बॉर्डर पर किसान की मौत को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी को घेरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खनौरी बॉर्डर पर युवक की मौत को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है, “खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान शुभकरण सिंह की फायरिंग में मौत की ख़बर हृदयविदारक है मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.”

“पिछली बार 700 से अधिक किसानों का बलिदान लेकर ही माना था मोदी का अहंकार, अब वो फिर से उनकी जान का दुश्मन बन गया है. मित्र मीडिया के पीछे छिपी भाजपा से एक दिन इतिहास ‘किसानों की हत्या’ का हिसाब ज़रूर मांगेगा.”

बता दें कि बुधवार को किसान संगठनों के साथ-साथ एक सरकारी डॉक्टर की ओर से भी पुष्टि की गई कि खनौरी बॉर्डर पर एक किसान की मौत हुई है.

हालांकि, हरियाणा पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि ‘किसान आंदोलन में किसी भी किसान की मौत नहीं हुई है. यह मात्र एक अफवाह है.’

National