भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा है, “आप मोहब्बत की दुकान नहीं नफ़रत का मेगा शॉपिंग मॉल खोल के बैठे हैं.”
राहुल गांधी बीते कई महीनों से कहते आए हैं कि वो नफ़रत के माहौल में मोहब्बत की दुकान खोलने आए हैं.
हाल ही में अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान भी उन्होंने ये बातें कहीं थीं और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो नफ़रत की राजनीति कर रही है.
उसी का जवाब देते हुए दिल्ली में आयोजित एक सभा में जे पी नड्डा ने कहा, “भारत नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. जब जब दुनिया में भारत के नेतृत्व की तारीफ़ होती है, भारत का गौरव होता है तो ना जाने कांग्रेस के युवराज को क्या समस्या होती है.”
नड्डा ने आगे कहा, “ये गौरव उनको पचता नहीं है. दुनिया भारत की वैक्सीन ले रही है और आप उस पर सवाल खड़े करते हो. आप सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न खड़ा करते हो. आप हिंदू-मुस्लिम को डिवाइड करने की बात करते हो. और ऊपर से आप कहते हो कि आप मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं. आपने मोहब्बत की दुकान नहीं बल्कि नफ़रत का मेगा शॉपिंग मॉल खोल रखा है.”