1 माह में दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी:CM भूपेश ने किया स्वागत

1 माह में दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी:CM भूपेश ने किया स्वागत

राहुल गांधी एक माह में दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। रायपुर पहुंचने पर सीएम भूपेश ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। यहां ​मेफेयर रिजॉर्ट में नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। दोपहर 12.30 बजे कार से बिलासपुर जाएंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री और कई नेताओं का काफिला भी जाएगा।

राहुल गांधी बिलासपुर से आवास न्याय योजना शुरू करेंगे। तखतपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस संभाग में सबसे ज्यादा 25 विधानसभा सीटें हैं। इसलिए राजनीतिक दलों का फोकस यहां पर है।

बिलासपुर संभाग से ​बीजेपी की 7 सीटें

संभाग में कुल 8 जिले हैं और 25 विधानसभा सीटें हैं। 2018 में यहां से कांग्रेस की 14 सीटें आईं थी। जबकि बीजेपी की कुल 15 सीटों में 7 बिलासपुर संभाग से थी। बीएसपी और जोगी कांग्रेस के खाते में कुल चार सीटें आई थी। जिसमें जोगी कांग्रेस को दो सीटों और बीएसपी को दो सीटों पर जीत मिली थी। ये पहला ऐसा संभाग था जहां 11 सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।

ये है क्षेत्रीय पार्टियों का समीकरण

संभाग की कोटा, मरवाही, लोरमी की सीटों में जोगी कांग्रेस का प्रभाव देखने को मिलता है। मस्तूरी, बेलतरा और बिल्हा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी जीत और हार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रही है। जांजगीर-चांपा जिले की राजनीतिक तासीर एकदम अलग है। जिले की छह विधानसभा सीटों पर बसपा का अच्छा खास प्रभाव नजर आता है। पामगढ़ और जैजैपुर में बसपा प्रभावी भूमिका में नजर आती है।

क्षेत्रीय दल के वोट का असर बीजेपी-कांग्रेस पर

सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि जब-जब क्षेत्रीय दलों को 20 हज़ार से कम वोट मिले हैं तो कांग्रेस को फायदा हुआ है और इन दलों को 20 हज़ार से ज्यादा वोट मिले तो फायदा बीजेपी को होता है। एक संभाग के माध्यम से सीधे 25 विधानसभा सीटों को साधा जा सकता है। इसलिए सभी पार्टियां जोर आजमाइश कर रही हैं।

क्या है आवास न्याय सम्मलेन

आवास न्याय सम्मेलन में सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य सरकार की ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ के 30 हजार हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र देंगे। योजना की पहली किस्त की राशि भी हितग्राहियों के खाते में डाली जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के छूटे हुए 1 लाख हितग्राहियों को 25 लाख रुपए पहली किस्त की राशि का दी जाएगी।

मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकती है ‘आवास’

बीजेपी ने प्रदेश के 16 लाख गरीब परिवारों को सरकार के रवैये के कारण आवास नहीं नहीं ​मिलने का आरोप लगाया है। डैमेज कंट्रोल करने राज्य सरकार ने ग्रामीण हितग्राहियों को साधने छत्तीसगढ़ आवास न्याय योजना शुरू करने की घोषणा की है। प्रदेश के करीब सात लाख लोगों के खातों में राशि हस्तांतरण की जाएगी। विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की यह योजना मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकती है।

विपक्षी दल के नेताओं को भी न्योता

जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के कई मंत्री, विधायक के साथ ही विपक्ष दल भाजपा के सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव समेत विधायकों को भी न्योता दिया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अध्यक्षता पंचायत मंत्री रवींद्र चौबे करेंगे। उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे।

स्कूटी की सवारी करेंगे राहुल

बिलासपुर पहुंचने के बाद राहुल गांधी के स्कूटी की सवारी करने की भी चर्चा है। अफसरों के मुताबिक वो स्कूटी चलाकर रैली की शक्ल में सभा स्थल जाएंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से ही रायपुर के लिए रवाना होंगे।

Chhattisgarh