2 सितंबर को युवाओं के सम्मेलन में शामिल होंगे राहुल गांधी

2 सितंबर को युवाओं के सम्मेलन में शामिल होंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी दो सितंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. यहां वह युवा सम्मेलन में भाग लेंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 21 अगस्त को यह जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य मौजूद रहेंगे. भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी के सीनियर लीडर्स भी इस सम्मेलन में मौजूद रहेंगे, लेकिन कार्यक्रम युवाओं का होगा. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की यात्रा को अहम माना जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बड़े नेता छत्तीसगढ़ का पहले ही दौरा कर चुके हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कम से कम दो दौरे हो चुके हैं. बीजेपी छत्तीसगढ़ में एक बार फिर अपनी सरकार बनाने लिए पूरा जोर लगा रही है. वहीं, कांग्रेस पार्टी को पूरा भरोसा है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में एक बार फिर उसकी सत्ता में वापसी होगी. इसलिए दोनों पार्टीयां यहां जोर लगा रहीं हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी से मुकाबले के लिए सभी दल एकजुट हो रहे हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले वर्ष 2023 के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. छत्तीसगढ़ भी एक ऐसा ही राज्य है, जहां विधानसभा के चुनाव होंगे. 15 साल बाद वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को हराकर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आयी थी. अब बीजेपी एक बार फिर इस प्रदेश में अपना सरकार बनाना चाहती है, तो कांग्रेस पार्टी अपने इस गढ़ को बचाये रखने के लिए पूरा जोर लगा रही है. बीजेपी के नेता कई दौर की बैठकें यहां कर चुके हैं

पिछले दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी छत्तीसगढ़ पहुंचे थे. यहां उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया था कि कांग्रेस पार्टी सभी का ख्याल रख रही है. सूबे का विकास कर रही है.. खरगे ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा था कि उनके पास अलादीन का चिराग है. जो मांगोगे वो मिलेगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस की सरकार में छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लोगों को कुछ न कुछ मिला है.

2 सितंबर को युवाओं के सम्मेलन में शामिल होंगे राहुल गांधी

उन्होंने पूरे विश्वास से कहा था कि उन्हें यकीन है कि छत्तीसगढ़ में पिछली बार से भी ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिलेंगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का भरपूर समर्थन करें. मल्लिकार्जुन खरगे की यात्रा के बाद अब राहुल गांधी का भी कार्यक्रम तय हुआ है. राजधानी रायपुर में युवाओं के साथ वह संवाद करेंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता बेहद उत्साहित है.

Chhattisgarh