कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का दूसरा चरण रविवार को शुरू हुआ. मणिपुर की राजधानी इंफाल से शुरू हुई इस यात्रा को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का नाम दिया गया है.
मणिपुर से शुरू हुई राहुल की यह यात्रा 20 मार्च को मुंबई पहुंचकर समाप्त होगी. इस दौरान यह यात्रा 6700 किमी से अधिक की दूरी तय करेगी.
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ अपने तय समय से काफी देरी से शुरू हो पाई. इसकी वजह यह थी कि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से राहुल और कांग्रेस के अन्य नेताओं को ले जाने वाला विमान समय पर उड़ान नहीं भर सका.
इंफाल में आयोजित समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को तिरंगा सौंपा.
इस अवसर पर अन्य नेताओं के अलावा पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दिग्विजय सिंह समेत कई अन्य नेता मौजूद थे.
राहुल का बीजेपी और आरएसएस पर हमला
इस अवसर पर आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि आरएसएस-भाजपा मणिपुर को भारत का हिस्सा नहीं समझते हैं, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां के लोगों के आंसू पोंछने नहीं आए.
उन्होंने कहा,” 29 जून को मैं मणिपुर आया था. उस विजिट में जो मैंने देखा,जो मैंने सुना, वैसा मैंने कभी पहले नहीं देखा था, न सुना था. 2004 से राजनीति में हूं. लेकिन पहली बार मैं हिंदुस्तान के एक ऐसे प्रदेश में गया, जहां गवर्नेंस का पूरा स्ट्रक्चर ढह गया था.”
उन्होंने कहा कि ‘मणिपुर वो नहीं रहा. इसके कोने-कोने में नफरत फैली, करोड़ों लोगों को नुकसान हुआ. लोगों के भाई-बहन और माता पिता उनकी आंखों के सामने मार दिए गए.’
उन्होंने कहा, “लेकिन आज तक प्रधानमंत्री आपको गले लगाने और आपके आंसू पोछने नहीं आए. यह शर्म की बात है.”
”मैंने इस यात्रा को मणिपुर से शुरू करने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि हम आपको अपने मन की बात नहीं बताना चाहते हैं, हम आपकी बात सुनना चाहते हैं.”
कांग्रेस का संदेश
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मणिपुर का युवा बेरोजगार है, खिलाड़ी ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं, बच्चों की पढ़ाई बंद है लेकिन मोदी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
उन्होंने कहा, ”हम अहिंसा और शांति चाहते हैं. देश के पूर्वोत्तर इलाकों को उनके स्टेटहुड से लेकर बड़े-बड़े प्रोजक्ट्स कांग्रेस सरकार ने दिए, लेकिन मोदी सरकार आने के बाद केवल पब्लिसिटी का काम हो रहा है.”
कितने लोकसक्षा क्षेत्रों से गुजरेगी कांग्रेस की यात्रा
जनसभा के बाद राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर निकल पड़े. वो एक बस में सवार होकर आगे बढ़े. वो बीच-बीच में लोगों से मिलते भी रहे.
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ अपने 67 दिनों की यात्रा में देश के 110 जिलों से होकर गुजरेगी. इस दौरान यात्रा 355 लोकसभा सीटों से होकर गुजरेगी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इनमें से केवल 14 सीटें ही जीत पाई थी.