छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर करवट ली है। रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से धूप निकली हुई है। बारिश थमने से तापमान 1 से 2 डिग्री बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे सरगुजा, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, दुर्ग, राजनांदगांव, दंतेवाड़ा, सुकमा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की माने तो रायपुर समेत आसपास के जिलों में बादल छाए रहेंगे। शाम-रात में शहर के कुछ भागों में बारिश हो सकती है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में अगले 5 दिनों तक कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
बीते 24 घंटों में इन जिलों में हुई बारिश (आंकड़े मिलीमीटर में)
बस्तर 80.8
बलौदा बाजार 61.1
बिलासपुर 48.3
रायपुर 56.6
कोरबा 40.2
जांजगीर 35.1
जशपुर 31.7
इन जिलों में बारिश की स्थितिकम बारिश ज्यादा बारिश
दुर्ग, बेमेतरा, राजनंदगांव, महासमुंद
रायपुर, बलौदाबाजार, मुंगेली ,बीजापुर, सुकमा
धमतरी, बलरामपुर, कोरिया, बस्तर
दंतेवाड़ा ,जशपुर ,कोरबा, कोरिया
सूरजपुर ,सरगुजा