रायपुर SSP संतोष सिंह ने कैफे-रेस्टोरेंटों पर मारा छापा, अवैध शराब जब्त

रायपुर SSP संतोष सिंह ने कैफे-रेस्टोरेंटों पर मारा छापा, अवैध शराब जब्त

राजधानी में रात 12 बजे के बाद होटल-रेस्टोरेंट में शराब पिलाने की शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में,रायपुर के कई कैफे और रेस्टोरेंट्स पर देर रात एसएसपी ने मारा छापा, नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई, मैनेजरों और रेस्टॉरेंट मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज किया

राजधानी में रात 12 बजे के बाद होटल-रेस्टोरेंट में शराब पिलाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी संतोष सिंह रात करीब एक बजे खुद जांच करने निकले। सादी वर्दी में वे ग्राहक बनकर वीआईपी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में गए। वहां बैठकर शराब व बीयर ऑर्डर किया।

शराब सर्व करते ही एसएसपी की टीम ने रेड कर दिया। रेस्टोरेंट से बीयर, शराब और हुक्के जब्त किए गए। सात रेस्टोरेंट व कैफे के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही रात में पार्टी करने वाले आधे दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। एसएसपी संतोष सिंहासन ने बताया कि शिकायतें आ रही थीं कि आधी रात तक वीआईपी रोड और जीई रोड के होटल, रेस्टोरेंट, कैफे में शराब पिलाई जा रही है।

इन पर हुई कार्रवाई:

शहर के 36 रेस्टोरेंट, द बर्न हाउस रेस्टोरेंट, बबलू द ढाबा, पिंटू ढाबा, होटल पाजी द पिंड, होटल सरदार द किचन और एक अन्य रेस्टोरेंट में छापा मारा गया। इन जगहों पर आधी रात के बाद भी शराब पिलाई जा रही थी। पुलिस ने कामता कश्यप, सूरज जाटवार, अमनदीप सिंह, जितेंद्र सिंह जतेंन्रद सिंग, मनजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आधी रात पार्टी करने वाले अभिषेक अग्रवाल, आकाश ध्रुव, प्रफुल्ल भोयर, अनिल खुटे, मुकेश दास और पी शिवा राव को भी गिरफ्तार किया गया है।

शहरी स्टाफ को लेकर पहुंचे अधिकारी

ग्रामीण इलाके में कार्रवाई के लिए अधिकारी शहरी थाना के स्टाफ को लेकर पहुंचे। ताकि किसी को भनक न लगे।

Chhattisgarh Crime