राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा देश के लोग डरे हुए हैं, विरोध करने पर केस दर्ज कर दिया जाता है

राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा देश के लोग डरे हुए हैं, विरोध करने पर केस दर्ज कर दिया जाता है

मुझे गर्व है महाधिवेशन में बोलने को मौका मिला। आज कोई और बोल रहा था। कल कोई और बोलेगा।आज जरूरत है देश के स्तंभों को बचाने की। स्वतंत्र एजेंसी को बचाने की। चाहे वो सदन हो, हमारी पार्टी हो, ईडी हो। आज इन सब तंत्र की हत्या केंद्र सरकार में बैठे लोग कर रहे हैं। ऐसा पहले नहीं हुआ।

हमें सदन में चुप कराया जाता है। हम कुछ कहते हैं तो ईडी से बुलाकर हमारे नेताओं को परेशान किया जाता है। आज जरूरत है हमें सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं। बल्कि इस देश को बचाने के लिए। संकल्प लेने के लिए आए हैं, हम भारत जोड़ने की जिम्मेदारी लेते हैं। इन एजंसियों को बचाने की जिम्मेदारी लेते हैं।

देश के लोग डरे हुए हैं। विरोध करने पर केस दर्ज कर दिया जाता है। छत्तीसगढ़ में भी महाधिवेशन के पहले डराया गया है। डराते वो लोग हैं जो खुद डरते हैं। हमें अपने मुद्दे को गांव-गांव तक पहुंचाना है। भारत जोड़ो यात्रा हमने नफरत, बेरोजगारी खत्म करने के लिए की है, जो राजनीतिक संकल्प हमने लिया है। उसे पूरा करें। हमारा जो फर्ज है उसे पूरा करें। हम सब बेखौफ होकर अपने मुद्दों को लोगों को सामने रखें।

Chhattisgarh