Rajya Sabha Session: 31 जनवरी से छह अप्रैल तक चलेगा राज्यसभा सत्र, एक फरवरी को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री

Rajya Sabha Session: 31 जनवरी से छह अप्रैल तक चलेगा राज्यसभा सत्र, एक फरवरी को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री

राज्यसभा का 259वां सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल को समाप्त होगा। राज्यसभा सचिवालय ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी है।

इसमें कहा गया है, “राष्ट्रपति ने राज्यसभा सदस्यों को मंगलवार 31 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में मिलने के लिए बुलाया है। कामकाज की अनिवार्यता को देखते हुए सत्र गुरुवार 6 अप्रैल 2023 को समाप्त होगा।

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। इसी दिन लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि इस सत्र में 27 बैठकें होंगी और बजट के कागजात की जांच के लिए एक महीने के अवकाश के साथ 6 अप्रैल तक चलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी।

National