दुबई से ऑपरेट होने वाले बेटिंग ऐप को प्रमोट करने और हवाला से पैसों के भुगतान के आरोप में ईडी ने रणबीर कपूर के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और हिना खान को पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया है.
ईडी के वकील ने जानकारी दी है कि अभिनेता रणबीर कपूर ने पूछताछ के लिए एक सप्ताह की मोहलत माँगी है. रणबीर को 5 अक्टूबर को पूछताछ के लिए पेश होना था.
रायपुर में ईडी के वकील सौरभ पांडेय के मुताबिक अब शुक्रवार को तय किया जाएगा कि रणबीर कपूर को पूछताछ के लिए फिर कब बुलाया जाए.
ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल पर आरोप है कि वे दुबई में रह कर ऑनलाइन सट्टा का कारोबार चला रहे हैं. इस कारोबार को फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों का समर्थन रहा है. इसके अलावा फ़िल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन लोग, सट्टा ऑपरेटरों के कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं.
ईडी और छत्तीसगढ़ की पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ में कई लोगों को पहले ही गिरफ़्तार किया है. इसके अलावा कई राजनेताओं से भी इस मामले में पूछताछ चल रही है.