मुंबई: साउथ अफ्रीका के मशहूर आर्टिस्ट और रैपर कोस्टा त्सोबानोग्लू, जिन्हें कोस्टा टिच के नाम से भी जाना जाता है, का निधन हो गया है. इस खबर के सामने आने के बाद कोस्टा के फैंस दंग रह गए हैं. बीते दिन यानी शनिवार को जोहान्सबर्ग में हुए अल्ट्रा म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान कोस्टा परफोर्म कर रहे थे, उसी दौरान अचानक वह स्टेज पर गिरे और उनकी मौत हो गई. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल बीते दिन अल्ट्रा म्यूजिक फेस्टिवल होस्ट किया गया था. जहां कोस्टा के गाने सुनने के लिए उनके चाहनेवालों की भीड़ भी जमा हुई थी. अपने चाहनेवालों को खुश करने के लिए रैपर ने एक से बढ़कर एक गाने भी गाए और अपने फैंस का दिल भी जीता. लेकिन ये किसी ने नहीं सोचा होगा कि ये उनकी आखिरी परफोर्मेंस होने वाली है. इस दौरान मौजूद फैंस उनकी वीडियो भी बना रहे थे. जो अब वायरल हो रही हैं.
वीडियो में देखा दा सकता है कि कोस्टा परफोर्म करते हैं और उनके साथ वहां मौजूद हर शख्स झूम रहा होता है. तभी अचानक वह गिर पड़ते हैं, लेकिन वहां पास में खड़े लोग उन्हें खड़ा कर देते हैं. लोगों को लगता है कि वह लड़खड़ा कर गिर गए. लेकिन दूसरे ही पल वह फिर से गिर जाते हैं. थोड़ी देर बाद सबको समझ आ जाता है कि उनके दिल की धड़कने नहीं चल रही हैं. दक्षिण अफ्रीकी मीडिया हस्ती फिल एमफेला ने शनिवार देर रात ट्विटर के जरिए इस खबर की पुष्टि की.
एम्फेला ने अपने ट्वीट में लिखा, RIP: Costa Titch. नेल्स्प्रूट में जन्मे कलाकार और डांसर, असली नाम कोस्टा त्सोबानोग्लू का निधन हो गया है. वह 27 वर्ष का था. टीच ‘बिग फ्लेक्सा’, ‘नकलकथा’ और ‘एक्टिवेट’ जैसी हिट फिल्मों के साथ अमापियानो शैली में अपने कॉनट्रिब्यूशन के लिए भी जाने जाते थे.