रूस से ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि उत्तर पश्चिमी शहर पेस्कोफ़ के एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला हुआ है.
स्थानीय गवर्नर का कहना है कि सेना हमले को विफल कर रही है.
गवर्नर ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें धमाके की आवाज़ और आग को देखा जा सकता है.
रूसी मीडिया में ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि चार ट्रांसपोर्ट विमानों को भी नुकसान पहुंचा है. इस रिपोर्ट की बीबीसी पुष्टि नहीं कर सका है.
रूस की न्यूज़ एजेंसी तास के मुताबिक़, ड्रोन हमले के बाद लगी आग के शिकार दो हवाई जहाज हुए.
पेस्कोफ़ के गवर्नर मिखैल वेदेरिनिकोव ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है.
पेस्कोफ़ यूक्रेन से 600 किलोमीटर दूर है और ये एस्टोनिया के पास है.
यूक्रेन ने इस हमले में ख़ुद के शामिल होने को लेकर कुछ नहीं कहा है. रूस के अंदर हुए हमलों पर यूक्रेन पहले भी कम ही प्रतिक्रिया देता है