आचार संहिता के दायरे में होंगे गणतंत्र दिवस समारोह

आचार संहिता के दायरे में होंगे गणतंत्र दिवस समारोह

छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनजर आज से आचार संहिता लागू हो गई है। इसके चलते शासन-प्रशासन के काम-काज में कई तरह की बंदिशें होंगी। इसका असर 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह पर भी दिखेगा। आचार संहिता की पाबंदी सभी राजनैतिक व्यक्तियों और सरकार में पदस्थ समस्त पदाधिकारियों पर भी रहेगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र जारी कर आयोजन संबंधी गाइडलाइन्स जारी की है।

राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र में उल्लेख है कि मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद व विधायक सिर्फ अतिथि की हैसियत से गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके संबोधन में ना तो कोई घोषणा होगी और ना ही अपने सरकार की योजनाओं का कोई जिक्र कर सकेंगे। झांकियों में मुख्यमंत्री व मंत्री की तस्वीर नहीं लगेगी। इसके अलावा कई अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किये गए हैं।

Chhattisgarh