ऑस्कर की होड़ में आरआरआर

ऑस्कर की होड़ में आरआरआर

तेलुगू फिल्म ‘आरआरआर’ कई बड़े अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जीतते हुए जिस तरह सफलता पा रही है, उससे सभी हैरत में हैं. इससे अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारतीय सिनेमा का मान सम्मान तो बढ़ा ही, साथ ही दक्षिण भारत की फ़िल्मों का दबदबा भी अब बहुत तेज़ी से बढ़ने लगा है.

निर्देशक एस एस राजामौली की तेलुगू में बनी ‘आरआरआर’ यूं तो बीते मार्च से तभी से सुर्खियां बटोर रही है, जब ये प्रदर्शित हुई थी.

बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता पाने के साथ बीते वर्ष ही इस फ़िल्म ने कुछ पुरस्कार अपनी झोली में समेटने शुरू कर दिए थे.

अब जब ‘आरआरआर’ को पहले अपने गीत ‘नाटू नाटू’ के लिए ‘गोल्डन ग्लोब अवार्ड’ मिला तो इसके ऑस्कर अवार्डस के लिए नॉमिनेशन की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं.

गोल्डन ग्लोब अवार्ड के बाद ‘आरआरआर’ को ‘क्रिटिक्स चॉइस मूवी अवार्ड’ मिलना तो सोने पे सुहागा जैसा है क्योंकि ऑस्कर नॉमिनेशन की बात हो या ऑस्कर अवार्ड्स में जूरी के फ़ैसले की, सभी में क्रिटिक्स अवार्ड्स की भी अहम भूमिका रहती है.

Entertainment