करीब चार घंटे तक बमबारी का दौर जारी रहा और इस दौरान कई अनाज डिपो नष्ट हो गए और चार श्रमिक घायल हो गए.
वहीं, रूस के कब्जे वाले इलाके क्राइमिया में यूक्रेन के ड्रोन सक्रिय हैं. रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन पर एक और ड्रोन हमले का आरोप लगाया है. बयान में कहा गया कि हमले से कम से कम दो इमारतों को नुकसान पहुंचा है.
रूस ने 17 जुलाई, 2023 को यूक्रेन के साथ अनाज समझौता रद्द कर दिया था. ये एक ऐसा समझौता था जो युद्ध के बीच एक मात्र आशा की किरण थी.
इस समझौते ने यूक्रेन को ब्लैक सी के जरिए दुनिया भर में अनाज निर्यात करने का मौका दिया था.
यह समझौता जब से ख़त्म हुआ है तब से रूस लगातार बंदरगाहों पर हमले कर रहा है. अधिकारियों का कहना है कि पिछले सप्ताह इन हमलों में 60,000 से ज़्यादा टन अनाज नष्ट हुए.