सीजफायर के लिए तैयार हुआ रूस, लेकिन पुतिन ने ट्रंप के सामने रख दी ये शर्त!

सीजफायर के लिए तैयार हुआ रूस, लेकिन पुतिन ने ट्रंप के सामने रख दी ये शर्त!

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यूक्रेन संग शांति समझौता करवाने की कोशिशों पर उनका धन्यवाद किया. व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस सीजफायर के लिए तैयार है. हालांकि, उन्होंने सीजफायर को लेकर एक शर्त भी लगा दी. उन्होंने कहा कि हम सीजफायर के लिए तैयार है, लेकिन ये दीर्घकालिक शांति वाला होना चाहिए.

पुतिन ने ट्रंप के सामने रख दी ये शर्त

पुतिन ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ बातचीत के बाद कहा कि रूस हम दुश्मनी समाप्त करने के प्रस्तावों से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि हम लंबे समय के लिए शांति के पक्ष में हैं. युद्धविराम से स्थायी शांति आएगी. पुतिन ने कहा कि युद्ध समाधान पर ध्यान देने के लिए ट्रंप का धन्यवाद. पुतिन ने कहा कि युद्ध के असली कारणों का निपटारा होना जरूरी है.
पुतिन ने यह भी कहा कि सीजफायर उल्लंघन की निगरानी करना बहुत कठिन है. उन्होंने यह भी कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बात करेंगे क्योंकि अभी भी उनके मन में कई सवाल और चिंताएं हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बयान तारीफ की. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उनका बयान पूरा नहीं है. ट्रंप ने कहा कि वह जल्द से जल्द पुतिन से मिलकर बात करेंगे और इसे सुलझाएंगे.

यूक्रेन ने सीजफायर प्रस्ताव को स्वीकार किया

सऊदी अरब के जेद्दा में मंगलवार (11 मार्च 2025) को यूक्रेनी और अमेरिकी अधिकारियों के साथ आठ घंटे से अधिक समय तक चली बातचीत के बाद यूक्रेन ने युद्ध विराम प्रस्ताव को स्वीकारने की घोषणा की थी. इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी वहां मौजूद थे. उन्होंने कहा कि शांति समझौते को लेकर रूस के साथ संपर्क किया जा रहा है. सीजफायर पर अमेरिका के प्रस्ताव पर जेलेंस्की ने कहा, “यूक्रेन इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए तैयार है. हम इसे एक सकारात्मक कदम के रूप में देखते हैं और इसे अपनाने के लिए तैयार हैं.”

International