रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम नरेन्द्र मोदी से टेलिफोनिक चर्चा की

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम नरेन्द्र मोदी से टेलिफोनिक चर्चा की

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ फ़ोन पर हुई बातचीत में वागनर ग्रुप की ओर से की गई सशस्त्र बग़ावत पर चर्चा की है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, पुतिन ने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने इस बग़ावत का किस तरह दमन किया.

इस पर पीएम मोदी ने पुतिन की ओर से उठाए गए निर्णायक कदमों के प्रति समर्थन जताया.

रूस में पिछले हफ़्ते पुतिन के क़रीबी माने जाने वाले येवगेनी प्रिगोज़िन की प्राइवेट आर्मी वागनर ग्रुप ने सैन्य नेतृत्व के ख़िलाफ़ संघर्ष का एलान किया था.

वागनर के प्रमुख ने कहा कि वो सरकार के विरोध में नहीं हैं और विद्रोह नहीं कर रहे, बल्कि वो रक्षा मंत्री और देश की सेना प्रमुख से बात करना चाहते हैं.

हालांकि, इसके 24 घंटे के अंदर उन्होंने अपना विद्रोह वापस लिया. और वागरन के प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन बेलारूस चले गए हैं.

मोदी और पुतिन के बीच बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्धता भी जाहिर की.

ये फोन कॉल भारत की ओर से आयोजित की जा रही एससीओ वर्चुअल समिट से कुछ दिन पहले ही हुई है.

International