गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री ने कहा, महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध में राजस्थान नंबर 1

गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री ने कहा, महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध में राजस्थान नंबर 1

अशोक गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा है कि महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध में राजस्थान नंबर वन बन गया है.

मंत्री पद से हटाए जाने के बाद गुढ़ा ने कहा, “राजस्थान में हर दिन महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे मामलों में हमें अंदर झांकना होगा. नहीं तो हम लोगों का सामना कैसे करेंगे.’’

उन्होंने कहा, “मुझे उदयपुरवाटी की महिलाओं ने चुन कर विधानसभा में भेजा था ताकि मैं उनकी गरिमा की रक्षा कर सकूं. लेकिन राजस्थान में हर दिन महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध बढ़ ही रहे हैं.”

“उदयपुरवाटी से 36 कौम की बहन-बेटियों ने जीता कर इसलिए भेजा था कि हम उनके मान-सम्मान की सुरक्षा और हिफाज़त कर सकें. हमें राजस्थान की सबसे बड़ी पंचायत में इसलिए भेजा था कि महिलाओं के लिए, बेरोजगारों के लिए और भ्रष्टाचार के ऊपर हम कुछ अच्छा कर पाएंगे.”

राजेंद्र गुढ़ा अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में बने रहे हैं. उन्होंने कई बार अशोक गहलोत सरकार और साथी मंत्रियों को घेरते हुए बयान दिए हैं.

National