कुश्ती संघ के निलंबन के बाद बोलीं साक्षी मलिक, ‘लड़ाई सिर्फ़ एक व्यक्ति से है…’

कुश्ती संघ के निलंबन के बाद बोलीं साक्षी मलिक, ‘लड़ाई सिर्फ़ एक व्यक्ति से है…’

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने कहा है कि उनकी लड़ाई केवल एक व्यक्ति से है. उनका कहना है कि उनकी लड़ाई सरकार से न तो पहले थी और न आगे रहेगी.

भारतीय कुश्ती संघ के निलंबन की ख़बर आने के बाद मलिक पत्रकारों से बात कर रही थीं.

संन्यास की घोषणा को वापस लिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी फैसला होगा, उससे वो मीडिया को अवगत करा देंगी.

साक्षी मलिक ने कहा, ”अभी भारतीय कुश्ती संघ के निलंबन को लेकर जो ख़बरें आई हैं, उसकी जानकारी मुझे मीडिया के जरिए ही मिली है. मुझे यह जानकारी नहीं है कि केवल संजय सिंह ही निलंबित किए गए हैं या पूरी फडरेशन ही निलंबित कर दी गई है. इसकी पुख्ता जानकारी मेरे पास नहीं है और न ही कुछ लिखित में आया है.”

उन्होंने कहा, ”वे पिछले दो दिन से परेशान हैं कि नंदिनी नगर में कंपटीशन करवाया जाएगा और लखनऊ में कैंप लगेगा. यह जानकर मैं लड़कियों के लिए दुखी और परेशान हूं. इस बात को लेकर मुझे कुछ लड़कियों ने फोन भी किया था. इस बात को लेकर मैं काफी परेशान हूं.”

बृजभूषण शरण सिंह के कुश्ती से संन्यास और लोकसभा चुनाव को लेकर दिए बयान के सवाल पर साक्षी मलिक ने कहा कि यह उनका राजनीतिक एजेंडा है, उस पर मुझे कुछ नहीं कहना है.

उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई न सरकार से है और न आगे रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ एक व्यक्ति से थी, हमारी लड़ाई महिलाओं के लिए थी. हमारी लड़ाई फेडरेशन में जो बेटियां थी और जो रेसलर थी, उनके लिए थी.

उन्होंने कहा कि वो इस लड़ाई को अपने तरीके से लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि मैंने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि आने वाली बेटियों को न्याय मिले.

कुश्ती से संन्यास की घोषणा को वापस लेने के सवाल पर साक्षी ने कहा कि जो भी फैसला होगा, उसकी जानकारी वो मीडिया को देंगी

Sports