कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने विपक्षी एकता को लेकर बयान दिया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि विपक्षी एकता को लेकर बस सवाल इतना है कि पहले प्यार का इज़हार कौन करता है.
वो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी लिबरेशन) के 11वें जनरल कन्वेंशन में बोल रहे थे. इसी कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.
इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने कहा था, ”हम तो चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग एकजुट हो जाएं. आज आप आए हुए हैं, तो आप ही के माध्यम से आपकी पार्टी के नेतृत्व से हम अनुरोध करेंगे कि जल्दी से जल्दी फ़ैसला कीजिए.”
वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा था, ”अगर हम लोगों को भाजपा, आरएसएस को हराना है तो हम सभी लोगों को एक हो करके एक रोडमैप, एक रणनीति तैयार करनी पड़ेगी. तभी हम लोग लड़ सकते हैं. यही चर्चा माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने भाषण में की है.”
इसके बाद सलमान खुर्शीद ने कहा, ”जो आप चाहते हैं, वो ही वहां भी सब लोग चाहते हैं. कभी-कभी प्यार में एक समस्या होती है और तेजस्वी जी ये जानते हैं. प्यार में समस्या ये होती है कि पहले कौन कहेगा आई लव यू.”