समाजवादी पार्टी का एक नया नारा …

समाजवादी पार्टी का एक नया नारा …

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को एक नया नारा लेकर आए हैं.

उन्होंने कहा, ” 80 हराओ, बीजेपी हटाओ.” इसका मतलब है कि अगर भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में हराना है तो उसे उत्तर प्रदेश के सभी लोकसभा सीटों पर हराना होगा.

उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर भी उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा, ” सत्ताधारी सासंद के ख़िलाफ़ पुलिस कर रही एफआईआर…चांदी की लूट में पुलिसवालों का हाथ…थाने से बरामद हो रहा चोरी का माल…वाह रे वाह भाजपा की डबल इंजन सरकार!”

योगी आदित्यनाथ ने दिया था 80 बनाम 20 का नारा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2022 के विधानसभा चुनाव में 80 बनाम 20 का नारा दिया था.

ये नारा काफी चर्चा में रहा था. बीजेपी ने तब एक वीडियो भी जारी किया था जिसका शीर्षक था, “ये 80 VS 20 की ही लड़ाई है. “

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, “ये चुनाव 80 बनाम 20 का होगा. 80 फ़ीसदी समर्थन एक तरफ़ होगा, 20 फ़ीसदी दूसरी तरफ होगा. “

कई राजनीतिक विश्लेषकों और राजनेताओं ने इस बयान में ’20 प्रतिशत’ को मुसलमानों से जोड़कर देखा था. उत्तर प्रदेश में मुसलमान वोटरों की संख्या 19 प्रतिशत के करीब बताई जाती है.

National