रेत माफिया ने महिला अधिकारी पर किया हमला, घसीटे जाने का वीडियो वायरल

रेत माफिया ने महिला अधिकारी पर किया हमला, घसीटे जाने का वीडियो वायरल

बिहार की राजधानी पटना के बिहटा इलाक़े में रेत से लदे ओवर लोडेड ट्रक की जांच के दौरान एक महिला अधिकारी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. महिला अधिकारी खनन विभाग से जुड़ी हुई हैं.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग महिला अधिकारी पर हमला करते और उन्हें घसीटते दिखे हैं.

कथित तौर पर अवैध खनन में जुटे रेत माफिया पहले भी अधिकारियों का निशाना बनाते रहे हैं. ऐसी घटनाओं को लेकर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप भी लगते रहे हैं.

बिहार पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि इस मामले में 44 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

ये घटना उस समय हुई जब बिहटा थाना क्षेत्र में जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक की जांच की जा रही थी.

पुलिस ने बताया है कि इस मामले के अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में बिहटा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है

National