धर्मांतरण के विरुद्ध सर्व हिन्दू समाज ने दिया एक दिवसीय धरना- कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन…

आरंग।नारायणपुर में ईसाइयों के द्वारा जनजातियों पर किए गए प्राणघातक हमले एवं प्रदेश में बढ़ते धर्मांतरण के विरुद्ध सर्व हिन्दू समाज के तत्वाधान में आज 08 फरवरी को बस स्टैंड आरंग में धरना सत्याग्रह किया गया। सर्व हिन्दू समाज के बैनर तले हुए इस शांतिपूर्वक धरना हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से किया गया।धरना में विभिन्न समाज प्रमुखों ने अपने विचार रख धर्मांतरण के प्रति अपना आक्रोश जाहिर करते हुए धर्मान्तरण के खिलाफ हिंदुओ को जागृत किया ।सर्व हिन्दू समाज ने हाल ही में नारायणपुर में धर्मान्तरित ईसाइयों के द्वारा अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में आने वाले ग्रामीणों पर प्राणघातक हमले तथा प्रदेश के लगभग सभी जिलों में ईसाई मिशनरियों के द्वारा अवैध तरीके से धर्मान्तरण कराने की चलाई जा रही है गतिविधियो का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे छत्तीसगढ़ का सर्व हिन्दु समाज प्रभावित हो रहा है।क्षेत्र में बढ़ती मतांतरण की गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने।ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रार्थना सभा में प्रलोभन एवं यीशु के चमत्कार की झूठी कहानी गढ़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने,नव धर्मांतरितों के कारण समाज में बढ़ रही वैमनस्यता को दूर करने के लिए जिले में हिन्दु संस्कृति का अपमान करने वाले ईसाइयों पर कड़ी कार्रवाई करने,नारायणपुर में हिंसा करने वाले ईसाई दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने, नारायणपुर में 02 जनवरी को हुई घटना के बाद आरोपी बनाए गए निर्दोष जनजातीय ग्रामीणों पर लगे सभी आरोप वापस लिए जाने एवं उनकी निःशर्त रिहाई करने की मांग को लेकर कलेक्टर रायपुर के नाम तहसीलदार विनोद साहू को ज्ञापन सौंपा।पं नरेंद्र द्विवेदी,रीति सोनपीपरे,डॉ राम खिलावन वर्मा,ध्रुव कुमार शुक्ला,तेजराम पाल, गनपत लोधी,भोला राम साहू, रूपेश जलक्षत्री,तथा रमेश देवांगन ने अपना विचार प्रकट किया तथा कार्यक्रम का संचालन सतीश जलक्षत्री ने किया।

Uncategorized