सऊदी अरब कुरान जलाने के मामले में स्वीडन से ख़फ़ा, राजदूत को किया तलब

सऊदी अरब कुरान जलाने के मामले में स्वीडन से ख़फ़ा, राजदूत को किया तलब

सऊदी अरब ने स्वीडन में कुरान का अनादर करने की घटना पर नाराजगी जताई है. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने स्वीडन के राजदूत को बुलाकर उन्हें विरोध नोट सौंपा.

सऊदी अधिकारियों ने स्वीडन के चार्ज डी अफेयर्स के सामने वहां कुरान के कथित अपमान का विरोध किया और कहा कि इस तरह की घटनाओं को तुरंत रोका जाना चाहिए.

सऊदी अरब ने कहा कि इस तरह के धार्मिक भावनाओं को आहत करने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए. सऊदी ने अंतरराष्ट्रीय नियम, कानूनों का पालन करने की अपील की.

स्वीडन क़ुरान के अनादर के मामले में एक बार फिर से विवादों में घिर गया है.

गुरुवार को इराक़ की सरकार ने बग़दाद से स्वीडिश राजदूत को वापस जाने के लिए कहा. स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम की एक मस्जिद के बाहर हाल ही में क़ुरान जलाने की घटना हुई थी.

इराक़ ने स्वीडन से अपने राजनयिक को भी वापस बुला लिया है और स्वीडिश कंपनियों से कारोबार निलंबित कर दिया है.

इराक़ में प्रदर्शनकारी बग़दाद में स्वीडन के दूतावास के बाहर जमा हो रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने स्वीडिश दूतावास के परिसर में आग लगा दी थी.

International