भारत सहित कई मित्र देशों के 66 नागरिकों को सऊदी अरब ने सूडान से बाहर निकाला

भारत सहित कई मित्र देशों के 66 नागरिकों को सऊदी अरब ने सूडान से बाहर निकाला

सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच हुई हिंसा के बाद सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि उनके और 12 मित्र देशों के कई नागरिकों को सूडान से निकाला गया है.

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया है कि सूडान से निकाले गए लोगों में आम नागरिकों के अलावा राजनयिक और अंतरराष्ट्रीय अधिकारी भी शामिल हैं.

इससे पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने नागरिकों को सूडान से निकालने के लिए सऊदी अरब के विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान अल सऊद से मदद मांगी थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की थी.

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, सूडान से निकाले गए लोगों में सऊदी अरब के 91 नागरिक और सहयोगी और मित्र देशों के 66 लोग शामिल हैं.

मित्र देशों में 12 देशों के नागरिक हैं. ये देश हैं- कुवैत, क़तर, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, ट्यूनीशिया, पाकिस्तान, भारत, बुल्गारिया, बांग्लादेश, फिलीपींस, कनाडा और बुर्किना फासो.

यह भी बताया गया है कि सऊदी अरब में इन लोगों को वो हर ज़रूरी साधन मुहैया कराए जा रहे हैं कि वे अपने-अपने देश जा सकें.

बयान के अनुसार, सूडान से लोगों को निकालने का अभियान सऊदी अरब की नौसेना ने चलाया, जिसमें सेना की विभिन्न संस्थाओं ने भी सहयोग किया.

International