अमेरिका: टायरी निकोल्स की मौत के बाद पुलिस की स्कॉर्पियन यूनिट भंग

अमेरिका में टेनेसी राज्य के मेम्फिस शहर की पुलिस ने अपनी स्कॉर्पियन (SCORPIAN) स्पेशल यूनिट भंग कर दी है.

यह फ़ैसला पुलिस की कथित पिटाई से एक काले शख़्स टायरी निकोल्स की हुई मौत के बाद हो रही आलोचना के बाद लिया गया है.

पुलिस ने अपने बयान में कहा है, “इस दस्ते को स्थायी रूप से निष्क्रिय करना सबके हित में है. कुछ लोगों की नृशंस कार्रवाइयों के कारण स्कॉर्पियन के दामन पर बदनामी के धब्बे लगे. इसलिए यह ज़रूरी है कि हम यानी मेम्फिस पुलिस विभाग सभी प्रभावितों के उबरने के लिए सक्रिय कदम उठाएं.”

SCORPIAN शब्द ‘स्ट्रीट क्राइम्स ऑपरेशन टू रिस्टोर पीस इन आवर नेबरहुड्स’ यानी ‘हमारे आसपास शांति बहाल करने वाला स्ट्रीट क्राइम ऑपरेशन’ का संक्षिप्त रूप है. 50 पुलिसकर्मियों के इस दस्ते का मकसद किसी ख़ास इलाक़े में अपराध कम करना होता है.

International