छत्तीसगढ़ सब जूनियर, जूनियर बालक एवं बालिका तथा सीनियर पुरुष एवं महिला बिलियर्डस एवं स्नूकर टीमों के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ से हर वर्ग के लिए दो- दो खिलाड़ियों का कोटा है। चयनित खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। छत्तीसगढ़ से खिलाड़ियों के चयन को लेकर 11 से 13 सितंबर तक 15 रेड स्नूकर और 6 रेड स्नूकर के लिए 18 से 20 सितम्बर तक चयन प्रतियोगिता होगी। फिनिशरस स्नूकर क्लब अवंती बाई चौक कोहका रोड में सुबह 11 बजे से रात तक
ट्रायल लिया जाएगा। मोहम्मद तौफिक ने बताया कि चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले सब जूनियर बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का जन्म 1 जनवरी 2008 तथा जूनियर बालक एवं बालिका खिलाड़यों का जन्म 1 जनवरी 2005 या उसके बाद होना चाहिए। खिलाड़यिों को आयु प्रमाण संबंधित जन्मप्रमाण पत्र मार्कशीट, आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। अन्यथा उन्हें चयन स्पर्धा में भाग लेने नहीं दिया जाएगा। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़यों को पंजीयन शुल्क जमा करना होगा। जूनियर, सब जूनियर और महिलाओं के लिए पंजीयन निशुल्क रहेगा। खिलाड़ियों के चयन के लिए एक समिति का गठन किया गया है। समिति में संयोजक आदित्य प्रकाश शुक्ला, सदस्य मोहम्म तौसीफ, अवीजीत सिंह शामिल किए गए हैं। मोहम्मद तौफिक ने बताया कि बिलिवर्डस और स्नूकर को लेकर लोगों से पहले की तुलना में रूचि बढ़ी है। लगातार लोग पंजीयन के लिए पहुंच रहे हैं। चयन प्रक्रिया वाले स्थल पर पहुंचकर अधिक जानकारी ली जा सकती है।