महानवमी के इन शुभकामना संदेशों को भेज माता दुर्गा से मांगें मुरादें

महानवमी के इन शुभकामना संदेशों को भेज माता दुर्गा से मांगें मुरादें

इस वर्ष 15 अक्तूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हुई, जिसका समापन आज यानी 23 अक्तूबर को हो रहा है। नवरात्रि के नौ दिन के पर्व में मां आदिशक्ति के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस दौरान भक्त नौ दिन का उपवास रखते हैं। कुछ प्रथम और आखिरी नवरात्रि के दिन उपवास करते हैं। महानवमी यानी नवरात्रि के समापन के दिन माता की पूजा करके हवन के बाद उपवास खोला जाता है। इस दिन कन्या पूजन की भी परंपरा है। कन्या पूजन में नन्हीं कन्याओं को भोज कराया जाता है और दान व तोहफे दिए जाते हैं।

महानवमी के पावन मौके पर दिन की शुरुआत उनके नमन से करें। शक्ति मंत्रों और भक्तिगीत गा सकते हैं। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को महानवमी के मौके पर भक्तिमय और सुंदर शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

भक्ति का भंडार हो तुम
शक्ति का संसार हो तुम
नमन है मां तेरे चरणों में
मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम

महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएंi

itvcg.in

Chhattisgarh