प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू करेगी। इसके अलावा पीएम मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा’ की शुरुआत करेंगे। वे द्वारका में ‘यशोभूमि’ नाम के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के पहले चरण और दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तारित खंड का भी उद्घाटन करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू करेगी। इसके अलावा पीएम मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा’ की शुरुआत करेंगे। वे द्वारका में ‘यशोभूमि’ नाम के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के पहले चरण और दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तारित खंड का भी उद्घाटन करेंगे।

PM Modi Live: जन्मदिन पर पीएम मोदी देंगे कई सौगात, ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा’ और ‘यशोभूमि’ की करेंगे शुरुआत

क्या है सेवा पखवाड़ा?
‘सेवा पखवाड़ा’ के जरिए भाजपा समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच बनाएगी। पार्टी देशभर में विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन भी करेगी। इसमें सरकार की विभिन्न उपलब्धियों के साथ लोगों तक पहुंच बनाना, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य शिविर जैसी कल्याणकारी गतिविधियां शामिल हैं।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा’ के बारे में जानिए
आज विश्वकर्मा जयंती भी है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा’ की शुरुआत करेंगे। इसके जरिए कारीगरों, शिल्पकारों और पारंपरिक कौशल में लगे लोगों की मदद की मदद की जाएगी। इन पारंपरिक व्यवसायों में लगे लोग आम तौर पर अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। ऐसे में 13,000 करोड़ रुपये के बजट वाली इस योजना को भाजपा द्वारा इस वर्ग तक पहुंच बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

यशोभूमि’ और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विस्तारित का उद्घाटन
पीएम मोदी ने द्वारका में ‘यशोभूमि’ और दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तारित खंड का भी उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विस्तारित खंड द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन को द्वारका सेक्टर 25 से जोड़ेगा। दरअसल, देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करना प्रधानमंत्री मोदी का विजन है। ऐसे में ‘यशोभूमि’ से इस कवायद को बढ़ावा मिलेगा।

National