उर्दू अदब तहजीब तरक्की के लिए ” शामें उर्दू ” का आगाज़ किया गया

उर्दू अदब तहजीब तरक्की के लिए ” शामें उर्दू ” का आगाज़ किया गया

छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी की जानिब से गोंडवाना भवन दुर्ग में एक शाम उर्दू के नाम उर्दू की फरोक व् उर्दू अदब की तहजीब तरक्की के सिलसिले में एक शानदार महफिल मुनाक़िद आयोजित की गई शामें उर्दू की महफिल में मेहमाने ख़ुसूसी के तौर पर दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा ने शिरकत की महफिल की सदारत छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के चेयरमैन इदरीस गांधी और सदस्य हजरून बानो ने की और साथ ही छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के सचिव एम आर खान ने महफिल का शुक्रिया अदा किया शामें ए उर्दू में पहला सेशन उर्दू सेमिनार का आयोजित किया गया जिसमें प्रख्यात कवि शरद कोकास ने उर्दू के अदब तहजीब के बारे में बताया दूसरे वक्ता के रूप में दुर्ग शहर के बहुत ही लोकप्रिय डॉ संजय दानी ने भी उर्दू के हवाले से अपनी बात रखी तीसरे वक्ता के रूप में दुर्ग शहर के जाने-माने लेखक रौनक जमाल साहब ने छत्तीसगढ़ में उर्दू तालीम अदब के हवाले से एक बहुत अच्छी पहल रखी और साथ ही उसके लिए काम करने के लिए सभी लोगों को जागरूक किया दूसरे दौर में एक तारीख़ी मुशायरा का आगाज़ किया गया जिसमे छ.ग.के मशहूर शायरो ने अपना कलाम पेश किया उसके बाद अकादमी के खिदमते ख़ल्क़ समाज सेवी कर रही संस्थाओ को एजाज़ सम्मान से नवाज़ा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा जी ने कहा की उर्दू की तरक्की के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जो भी मदद के जरिए काम करने का पूरा आश्वासन दिया और ऐसे खूबसूरत महफ़िल के लिए उर्दू अकादमी को मुबारक़बाद पेश की ।
वही इस मैके में itv से उर्दू अकादमी की सक्रिय सदस्य हजरून बानो ने कहा उर्दू सिर्फ़ भाषा ही
नहीं बल्कि भारतवर्ष की फैली हुई संस्कृति के मिठास का एक रंग है । कोई भी रचनाकार जिस ज़बान में लिखता है उस से उसका स्वाभाविक प्रेम होता है । इस प्रेम को वो अपनी लेखनी में उजागर करता है । उर्दू शायरों ने भी अपनी शायरी में उर्दू प्रेम का इज़हार किया है और इस भाषा की ख़ूबियों का वर्णन भी किया हैं । उर्दू अदब तहजीब तरक्की के लिए ” शामें उर्दू ” का आगाज़ सराहनीय है।

आर.एन.वर्मा ने भी मुबारक़बाद देते हुए उर्दू अकादमी से आने वाले समाये में भी ऐसे कार्यक्रम करने की बात कही इस महफिल में मेहमाने खास के तौर पर मौजूद रहे उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ नज़ीर अहमद कुरैशी ने छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अलताफ अहमद नगर निगम दुर्ग के सभापति राजेश यादव छ.ग.केश शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष नंदकुमार सेन उर्दू अकादमी की सदस्य हाजरून बानो महफ़िल में शिरक़त की नगर निगम के पार्षद व स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर सुराना वार्ड के पार्षद मोहतरमा नज़हत परवीन जी गिरधारी नगर के पार्षद बीजेंद्र भारद्वाज सालाना उर्स पाक कमेटी के अध्यक्ष समाजसेवी प्रकाश देशलहरा जी हाजी डॉ सूफी इसराइल बेग शाद रउफ कुरैशी यूनुस पटेल रौनक जमाल श्रीमती सरला शर्मा प्रख्यात शायरा सूचि भवि नदीम हलचल शिवाकांत तिवारी श्रीकांत समर्थ शरीफ खान अलोक नारंग हाजी ताहिर रफ़ीक खान तुलसी सोनी शारिक अली मन्नी नसीम फ़ारूक़ी आदित्य नारंग शिब्बू मिर्ज़ा ने महफ़िल में शिरक़त की महफ़िल की निज़ामत संचालन हाजी डॉ इसराइल बेग शाद बिलासपूरी साहब व् सैय्यद अनीस रज़ा ने किया।

Special