उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में एनसीपी प्रमुख शरद पवार को लेकर एक अहम दावा किया है.
‘सामना’ के अपने साप्ताहिक काॅलम ‘रोकटोक’ में संजय राउत ने दावा किया है कि शरद पवार ने कुछ दिन पहले उद्धव ठाकरे को भरोसा दिया है कि उनकी पार्टी कभी बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएगी, भले उनकी पार्टी के कोई नेता बीजेपी में चले जाएं.
संजय राउत की ताज़ा टिप्पणी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि शरद पवार के भतीजे और एनसीपी नेता अजीत पवार के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
हालांकि महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी दल के नेता अजीत पवार इन अटकलों को आधारहीन बताते हुए ख़ारिज कर चुके हैं.
उन्होंने ये भी इनकार किया कि वे शनिवार की रात मुंबई में अमित शाह से मिले थे.