Share Market News : लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में आई गिरावट, निवेशकों को एक दिन में 67,000 करोड़ का हुआ घाटा

Share Market News : लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में आई गिरावट, निवेशकों को एक दिन में 67,000 करोड़ का हुआ घाटा

मुंबई। Share Market News : सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। हालांकि ब्राॉडर मार्केट में यह गिरावट अधिक रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स जहां 0.21 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.31 फीसदी की गिरावट देखी गई।

Share Market News : वहीं सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, रियल्टी, बैंकिंग, आईटी, टेक और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर पावर और यूटिलिटी शेयरों के इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बाजार में इस मिले-जुले रुख के बीच निवेशकों को आज करीब 67 हजार करोड रुपये का नुकसान हुआ।

Share Market कारोबार दिन के अंत में बीएसई 18.82 अंक (0.031%) टूटकर 60,672.72 अंक क्लोज हुआ है। वहीं एनएसई का निफ्टी 1.90 अंक (0.011%) की गिरावट के साथ 17,842.70 के स्तर में क्लोज हुआ है। वहीं बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 265.25 लाख करोड़ रुपये रह गया है। इस तरह लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 67 हजार करोड रुपये की कमी आयी है।

National