ग्लोबल नकारात्मक संकेतों और अमेरिका में ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि की संभावना की वजह से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार कमजोरी पर बंद हुए. निफ्टी 17944 पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 61000 के लेवल पर बंद हुआ. ब्रॉडर मार्केट ने हेडलाइंस सूचकांक की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया है और निफ्टी मिडकैप हंड्रेड करीब 1 फ़ीसदी की कमजोरी पर बंद हुआ. यूएस फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में ज्यादा वृद्धि किए जाने की आशंका के चलते घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, “घरेलू शेयर बाजार में किसी प्रमुख कारक का मौजूद नहीं होना शेयर बाजार के ट्रेंड को ग्लोबल संकेतों की तरफ धकेल रहा है. अमेरिकी शेयर बाजार उम्मीद से अधिक महंगाई और मजबूत जॉब मार्केट का सामना कर रहा है. अमेरिका में प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स की बात करें तो यह छह फीसदी पर आया है. इसके 5.4 पर रहने की उम्मीद थी.”
नायर ने कहा कि इससे यह समझ आता है कि अब तक अमेरिका में ब्याज दरें उच्चतम स्तर पर नहीं पहुंची हैं और लंबे समय तक इसी रेंज में रहने वाली हैं. सेमको सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट रोहन पाटिल ने कहा, “इस समय निफ्टी का स्ट्रक्चर बुलिश है और सपोर्ट के मामले में मजबूती पर खड़ा है. अगर निफ्टी में कमजोरी आती है तो यह 17500 के लेवल की तरह बढ़ सकता है. अगर निफ्टी में तेजी आती है यह 18250 अंक की तरह बढ़ सकता है.”
अमेरिकी मार्केट में प्रतिकूल स्थिति देखने को मिल रही है जब देश में महंगाई दर के आंकड़े उम्मीद से बेहतर हैं और जॉब मार्केट भी मजबूत बना हुआ है. निफ्टी में तेजी आने के बाद यह 18500 की तरफ भी जा सकता है. मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस या एमएसीडी के हिसाब से सोमवार के कारोबार में अंबुजा सीमेंट, एनएमडीसी, अडानी एंटरप्राइजेज़, जेबीएम ऑटो के शेयरों में तेजी देखी जा सकती है. शेयर बाजार में कमजोरी के संकेत दिखाने वाले शेयरों की बात करें तो पेट्रोनेट एलएनजी, ब्रिटेनिया और मेड प्लस हेल्थ जैसी कंपनियों के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा सकती है.