समोदा में चल रहा शिव महापुराण, पं. युवराज पांडे महाराज के श्रीमुख से कथा सुनने हजारों की संख्या में पहुंचे रहे श्रद्धालु, महासमुंद विधायक की पत्नी प्रिया सिन्हा ने भी शिव भक्ति की गंगा में लगाई डुबकी

समोदा में चल रहा शिव महापुराण, पं. युवराज पांडे महाराज के श्रीमुख से कथा सुनने हजारों की संख्या में पहुंचे रहे श्रद्धालु, महासमुंद विधायक की पत्नी प्रिया सिन्हा ने भी शिव भक्ति की गंगा में लगाई डुबकी

समोदा। भोलेबाबा की नगरी, नगर पंचायत समोदा में कथा वाचक आचार्य श्रीयुत पंडित युवराज पांडे जी अमलीपदर ( गरियाबंद ) वाले के श्रीमुख से शिव महापुराण का कथा वाचन चल रहा है। जिसमें शामिल होने और कथा का श्रवणपान करने रोजाना हजारों की संख्या में शिभक्त पहुंच रहे है। इसी कड़ी में महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा की धर्मपत्नी प्रिया सिन्हा भी शिव भक्ति की गंगा में डुबकी लगाने पहुंची। कथा श्रवण के बाद उन्होंने गुरुदेव से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस दौरान क्षेत्र के युवा BJP नेता संदीप सिन्हा भी मौजूद रहे।

Chhattisgarh