सीपत टीआई को युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ हुज्जतबाजी करना पड़ा महंगा…

सीपत टीआई को युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ हुज्जतबाजी करना पड़ा महंगा…

बिलासपुर : सीपत थाने के थानेदार को हटा दिया गया है। दरअसल, एसपी रजनेश सिंह देर रात थाने पहुंचे हुए थे। थाने के कामकाज का निरीक्षण कर पूर्व में पदस्थ थाना प्रभारी व एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने शिकायत किया था कि सीपत के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ टीआई ने हुज्जतबाजी किया था। जिसके बाद भाजपा विधायक ने इसकी शिकायत एसपी रजनेश सिंह से की।

जिसके बाद देर रात पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कामकाज का निरिक्षण किया। इस दौरान विवेचना मे लापरवाही व उच्च अधिकारियों के द्वारा जांच हेतु दिए गए दिशा निर्देशों व टीप का उल्लंघन पाए जाने पर एसपी ने सरकंडा थाना में पूर्व में पदस्थ रहे थाना प्रभारी जेपी गुप्ता, और सब इंस्पेक्टर रमेश साहू को निलंबित कर दिया। वहीं सीपत थाना प्रभारी को शिकायत शाखा भेज दिया गया है। आपको बता दें पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने राष्ट्रीय जगत विज़न से बात चीत में कहां कि कोई भी पोष्टींग या ट्रांसफर की कार्यवाही राजनीति दबाव में नहीं किया जाएगा। जो भी कार्यवाही होगी नियमानुसार होगी।

Chhattisgarh