संस्था के ऊर्जावान साथियों को जनता से मिली दुआएं और शुभ कामनाएं
सामाजिक संस्था we for nation एवं रायपुर पुलिस के संयुक्त तत्वधान में 1 लाख दिए वितरण का लक्ष्य रखा गया था। जिसे संस्था के ऊर्जावान साथियों और जोश से लबरेज़ हमारे पुलिस के साथियों द्वारा आज कार्यक्रम के अंतिम दिवस के दिन 1 लाख साथ 7हजार दियो के रिकॉर्ड वितरण के साथ पूरा किया गया..
कार्यक्रम का समापन मोवा थाने में किया गया।
15 हजार दियो का अतिरिक्त वितरण गरीब जरूरीमंद झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले भाई बहनो की बस्तियों में किया गया l
शहर में प्रथम बार हुए ऐसे आयोजन में समाज के हर वर्ग चाहे अमीर हो या गरीब बच्चों महिलाओं बुज़ुर्गों ने बढ़ चढ़ कर संस्था के इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।
समाज के बुद्धिजीवी वर्ग ने भी रायपुर पुलिस and संस्था we for nation के इस हृदय स्पर्शी एवम अनूठे कार्यकर्म की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे अयोजान जनता के दिलों में सद्भाव बढ़ाने के साथ साथ पुलिस की एक मित्र एवं संरक्षक की भूमिका सशक्त करती है
संस्था we for nation के संस्थापक सुनील श्रीवास्तव ने जनता से मिली दुवाओ और शुभ कामनाओं को दीपावली पर्व पर अपना उपहार मानते हुए। भारी उत्साह एवं जन भागीदारी के लिए सहर की जनता का आभार व्यक्त किया. आला पुलिस अधिकारीगण और सभी थाना के जवानो के सहयोग हेतु अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
सस्था द्वारा जनता के भारी समर्थन और रूझान को देखते हुए संस्था की स्थाई गतिविधि के रूप में हर वर्ष मनाने का निर्णय लिया गया ।
संस्था से सुनील श्रीवास्तव जी द्वार उक्त सेवा कार्य को पारंपरिक मिट्टी और शिल्प कला की प्राचीन कारीगरी को संजोने वाले कारीगरों को समर्पित किया।
इस मौके पर संस्था से निशा सिंह, दिव्यांशी शर्मा, अखिल खरे, लवली, निलोफर, शुभम सिंह, नीलाब सिंह, अचला बख्शी, विभोर खरे, रिचा राजपूत, अनमोल श्रीवास्तव, नवनीत, मिशिका, ईश्वर पटेल,सुधीर वर्मा,बंसी जी, अतुल श्रीवास्तव,रितेश सिंह, अभिषेक सिंह,सतीश जी, हुसैन खान,गुड्डू खान उपस्थित रहे।