धरसींवा। भारतीय जनता पार्टी धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के दमदार युवा नेता व भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोहन धीवर ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भुपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा । श्री धीवर ने बताया कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 36 बिंदुओं पर अपना जन घोषणा पत्र जारी किया था ,इन्ही झूठे घोषणा पत्र पर भरोसा व विश्वास करके प्रदेश की जनता ने बहुमत के साथ उनका सरकार बनाया, लेकिन आज कांग्रेस के भुपेश सरकार के साढ़े चार वर्ष बीत जाने के बाद भी आधे से अधिक घोषणाएं आज भी अधूरे है न ही उन पर अमल करने का प्रयास किया गया है। आज प्रदेश की भोली -भाली जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। किसान, जवान ,मजदूर ,युवा, छात्र ,कर्मचारी ,महिलाएं सभी वर्गों के साथ छल कर सिर्फ और सिर्फ उन्हें ठगने काम इस भुपेश सरकार ने किया है।इन साढ़े 4 साल के कार्यकाल में सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटाले पे घोटाले ही हुए है, चाहे व शराब घोटाला हो, चावल घोटाला हो, और तो और अब गौठान में भारी भ्रष्टाचार के बाद गोबर खरीदी में भी घोटाला यह सरकार कर रहा है। प्रदेश की सड़को की हालत खस्ताहाल है चारो तरफ गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे, प्रदेश में अपराध, लूटपाट, अनाचार ,हत्या मारपीट की संख्या में वृद्धि हुई है कानून व्यवस्था पर कोई लगाम इस सरकार में नही रहा है, मजदूरों में मजदूर कार्ड से मिलने वाली योजनाएं बंद कर दी गई है, स्वास्थ्य सुविधा भी बेहाल है संजीवनी ,आयुष्मान कार्ड योजना से मिलने वाले लाभ भी बंद कर दिए गए है, कर्मचारीयो से किए गए वादे अपूर्ण है अनेको कर्मचारी संगठन आज उनके किए हुए वादों को पूर्ण करने की मांग को लेकर आज हड़ताल पर है, पवित्र गंगाजल हाथ मे लेकर पूर्ण शराबबंदी का कसम खाने वाली इस कांग्रेस सरकार ने महिलाओं से छल किया है, आज जगह जगह गली मोहल्ले में अवैध शराब बिक्री हो रहा है, महिला स्व सहायता समूह का कर्ज माफी आज तक नही हुआ, साथ ही रेडी टू इट से मिलने वाले रोजगार भी छीन कर बाहर के ठेकेदारों को दे दिया गया है, युवा व छात्र परेशान है बेरोजगारी भत्ता पर सिर्फ खाना पूर्ति हुई है, psc में हुए गड़बड़ी व घोटाला से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों का इस सरकार पर से भरोषा अब उठ गया है। दुर्भाग्य व शर्म की बात है कि इस सरकार से हाल ही में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वालो के खिलाप कार्यवाही व अपने हक व अधिकार की मांग पूर्ण न होने से परेशान युवाओं को मजबूरी वश सड़क में उतरकर बिना कपड़ों के प्रदर्शन करना पड़ा । कांग्रेस सरकार के खिलाप जनता में भारी असंतोष व आक्रोश है ,कही भी कोई वर्ग इस सरकार से खुश नजर नही आ रहा । छत्तीसगढ़ कि जनता अब इनके बहकावे में नही आने वाला, बदलबो – बदलबो ,ए दारी कांग्रेस सरकार ल बदलबो के नारों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन व सहयोग देने की बात कर रहे है।