छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सियासत तेज हो गई है. मंत्री से सांसद बने बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे को लेकर अब सूबे में जमकर चर्चा हो रही है. हालांकि उन्होंने पहले ही कह दिया है कि उनको इस्तीफा देने की कोई जल्द नहीं है. इतना ही नहीं अब बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस के निशाने पर भी आ गए हैं. उन्होंने इस पूरे विवाद पर बड़ा बयान भी दिया है जिसकी जमकर चर्चा हो रही है. वही सुत्रोकी मानें तो अटकलों पर विराम लग गया है 19 को बृजमोहन अग्रवाल इस्तीफा दें रहे हैं।
मंत्री और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मंत्री तो मैं 6 महीने तक रह सकता हूं. मुख्यमंत्री जब कहेंगे तब मंत्री पद से इस्तीफा दूंगा. इस्तीफा कौन से पद से देना यह तो पार्टी निर्देश के बाद समझ आएगा.