7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में 3 चरणों की वोटिंग होनी है. इसमें से पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हो गई है. अब 26 अप्रैल को अगले चरण की वोटिंग होनी है. इससे पहले कांग्रेस के भीतर की फूट दिखने लगी है. जांजगीर में जिला अध्यक्ष के पति ने एक पोस्ट किया है जिससे खलबली मच गई है. यशवंत चंद्रा के फेसबुक पोस्ट में साफ कांग्रेस की फूट नजर आ रही है. इसके बाद अब उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग होने लगी है.
यशवंत चंद्रा ने फेसबुक में एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा ‘मुझे लगता है लोकसभा जांजगीर 2 लाख से अधिक वोटो से डहरियाजी पीछे रहेंगे. आप का क्या अनुमान है.’ कांग्रेसी नेता के इस पोस्ट से पार्टी में खलबली मचा दी है.
हाई कमान से शिकायत
इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता रमेश पैगवार का बयान सामने आया है. रमेश पैगवार ने इस पोस्ट को पार्टी विरुद्ध बताते हुए गलत ठराया है. वही पार्टी के खिलाफ पोस्ट करने वाले नेता के खिलाफ हाई कमान तक शिकायत करने की बात कही है.