जहानाबाद: बिहार में यहां सावन के चौथे सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. जहानाबाद में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव के जलाभिषेक के दौरान भगदड़ मच गयी. इस हादसे में 7श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 35 श्रद्धालु घायल हुए हैं
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक़, घटना जहानाबाद के मखदुमपुर के वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर की है. सावन के चौथे सोमवार को जलाभिषेक के लिए रविवार को ही भक्त पहुंचे गए थे. रविवार सोमवार की रात करीब 1 बजे मंदिर में जल चढ़ाने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. भीड़ काफी बढ़ गयी थी. पहले जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालु धक्का मुक्की करने लगे. देखते देखते भगदड़ मच गई. लोग एक दूसरे पर गिरने लगे.
7 लोगों की मौत, कई घायल
भगदड़ की सूचना मिलते ही जहानाबाद डीएम, SHO समेत जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. और बेकाबू भीड़ पर काबू पाया गया. इस हादसे में दम घुटने से कई लोगों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है मंदिर में भगदड़ से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 श्रद्धालु घायल हुए हैं. कुछ की हालत गंभीर है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. घायलों को मखदुमपुर अस्पताल और जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.