धीवर समाज खेल व संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ने गोल्डन बूक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजे जाने पर रमेश हिरवानी को दी बधाई व शुभकामनाएं…

आरंग । छत्तीसगढ़ धीवर समाज के गौरव श्री रमेश हिरवानी को बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में लगातार 35 वर्षों तक अनेकों अवार्ड प्राप्त करने पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड किताब से नवाजे जाने पर इस इतिहासिक उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ धीवर समाज खेल एवम संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सुशील जलक्षत्री ने श्री हिरवानी जी के धमतरी स्थित निवास पहुँचकर, अवार्ड प्रदान करने के दौरान साथ मे रहते हुए इस इतिहासिक पल के साक्षी बनते हुए उनको बधाई व शुभकामनाए प्रदान की , हिरवानी जी के इस उपलब्धि पर पूरा समाज आज गौरवान्वित है।


बता दे की श्री हिरवानी दो बार अंतर्राष्ट्रीय दो बार वेस्टर्न इंडिया सात बार नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 11 बार मिस्टर मध्य प्रदेश 15 बार मिस्टर छत्तीसगढ़ 8 बार सीनियर नेशनल बॉडीबिल्डिंग सात बार मिस्टर छत्तीसगढ़ मास्टर्स जैसे अनेकों अवार्ड के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम आज दर्ज कराए है।


अवार्ड प्रदान करने के लिए आज गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड के एशिया प्रमुख डॉ मनीष बिश्नोई व उनकी टीम के उनके निवास पहुँचकर कर अवार्ड प्रदान किया , उन्होंने बताया कि पूरे वर्ल्ड में छत्तीसगढ़ धमतरी निवासी रमेश हिरवानी पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने इतने वर्षों तक बिना कोई फूड सप्लीमेंट के प्राकृतिक तरीके से व्यायाम करके यह मुकाम हासिल किए हैं और लगातार 35 वर्षों तक ऐसा करने वाले वह पहले व्यक्ति है इसलिए उनको यह अवार्ड प्रदान किया जा रहा है।
अवार्ड प्रदान के दौरान महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू , धमतरी विधायक रंजना साहू, पद्म श्री परुस्कार से सम्मानित उषा बारले ,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पंडित , भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत मटियारा ,छत्तीसगढ़ धीवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर , भूतपूर्व अध्यक्ष धीवर समाज छत्तीसगढ़ सेवक राम तारक ,धीवर समाज कोषाध्यक्ष पवन धीवर, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संध्या हिरवानी, मटर परई चित्रकला के चित्रकार अभिषेक सपन , छत्तीसगढ़ धीवर समाज के संरक्षक परमेश्वर फुटान, धमतरी परगना अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जागबेड़हा , छत्तीसगढ़ धीवर समाज के सलाहकार सोहनलाल धीवर, चारामा के नगर पंचायत उपाध्यक्ष नंदू ओझा सहित समाज के पदाधिकारी एवम प्रदेश व धमतरी शहर के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

Uncategorized