क्रिकेटर मुनीबा अली की कहानी

क्रिकेटर मुनीबा अली की कहानी

पाकिस्तान की 25 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी मुनीबा अली अंतरराष्ट्रीय टी20 प्रतियोगिता में शतक लगाने वाली पहली पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर बन गयी हैं.

उनसे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ़ पांच महिलाओं के नाम है.

मुनीबा अली ने दक्षिण अफ़्रीका में चल रहे टी20 महिला विश्व कप में आयरलैंड के ख़िलाफ़ खेलते हुए 68 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 102 रन बनाए.

इस मैच में निदा डार के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए मुनीबा ने 101 रन जोड़े जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने इस मैच में 70 रन से जीत दर्ज की .

18 साल की उम्र में खेला पहला मैच
मुनीबा अली ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में महिला टी20 क्रिकेट विश्वकप से की थी. उस वक़्त वह पांच नंबर पर उतरा करती थीं. इसके कुछ सालों बाद उन्हें सलामी बल्लेबाज़ी करने का भी मौका मिला.

एक दिवसीय क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड टी20 के मुक़ाबले बेहतर है. उन्होंने अब तक एक दिवसीय क्रिकेट में दो अर्ध शतक के साथ एक शतक लगाया है.

मुनीबा अली ने अपने एक दिवसीय करियर का पहला और एकमात्र शतक भी साल 2022 के नवंबर महीने में आयरलैंड के ख़िलाफ़ खेलते हुए लगाया था.

Sports