नेपाल में भूकंप के तेज़ झटके, बिहार और पश्चिम बंगाल में भी असर

नेपाल में भूकंप के तेज़ झटके, बिहार और पश्चिम बंगाल में भी असर

नेपाल में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारत के नेशनल सेंटर फ़ॉर सिस्मोलॉजी ने कहा है भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है.

इस भूकंप के झटके बिहार और पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाक़ों में भी महसूस किए गए हैं.

सिलिगुड़ी में कई लोगों ने झटके महसूस होने की बात साझा की है.

फ़िलहाल किसी नुक़सान की कोई ख़बर नहीं आई है.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 2.36 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई.

भूकंप का केंद्र धरती से 10 किलोमीटर की गहराई में रहा.

भूकंप का केंद्र नेपाल के बागमती में था. ये इलाक़ा बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से 189 किलोमीटर उत्तर में है.

International