छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो चुकी है। इसमें दलित, युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, ओबीसी का प्रतिनिधित्व देने, पार्टी संविधान में संशोधन तय करने आदि विषयों पर फैसला होगा। इसके बाद सब्जेक्ट कमेटी इन प्रस्तावों को मुहर लगाएगी।
कांग्रेस का 85वां महाअधिवेशन: सब्जेक्ट कमेटी की मीटिंग शुरू। मीटिंग में कांग्रेस के संविधान में होने वाले संशोधनों पर विचार होगा।#INCPlenaryInCG pic.twitter.com/uYWVsrgn7F
— Congress (@INCIndia) February 24, 2023
वहीं सब्जेक्ट कमेटी जिन नियमों और प्रावधानों पर मंजूरी देगी, उसमें कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों को वर्किंग कमेटी में स्थान देना सबसे महत्वपूर्ण है। इस पर प्रीलिमिनरी में चर्चा की जाएगी।