ऐसा कैच जिसे देखकर सचिन तेंदुलकर भी रह गए दंग, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

ऐसा कैच जिसे देखकर सचिन तेंदुलकर भी रह गए दंग, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

आज के दौर में अंतरराष्ट्रीय और लीग मैचों में फील्डिंग स्तर काफी बेहतर हो चुकी है। आज के समय घरेलू और लोकल टूर्नामेंट में भी फील्डर्स शानदार फील्डिंग करते नजर आते हैं।

कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित एक टेनिस बॉल क्रिकेट मैच में एक फील्डर ने शानदार फील्डिंग का नमूना दिखाते हुए बांउड्री पर एक शानदार कैच पकड़ लिया।

यह कैच इतना शानदार था कि इस इसकी तारीफ खुद ‘क्रिकेट के गॅाड’ सचिन तेंदुलकर ने की। क्रिकेटर किरण तारालेकर द्वारा पकड़ा गया बाउंड्री पर कैच इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। इस कैच को पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन के साथ-साथ न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जिमी नीशम ने भी शेयर किया।

https://twitter.com/sachin_rt/status/1624684565733445634?t=a6M4sUFG7zSp38X_AMUQWQ&s=19

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाउंड्री के नजदीक किरण ने गेंद को कैच किया फिर बाउंड्री में पैर रखने से पहले उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दिया। उसके बाद उन्होंने बाउंड्री के अंदर एक बार फिर उछलकर गेंद को फुटबॉल की तरह लात मारकर हवा में उछाल दिया और गेंद एक बार फिर मैदान में वापस चली गई और दूसरे फिल्डर ने उस कैच को पकड़ लिया। इस फील्डिंग को देखकर वहां पर मौजूद सभी दर्शक भी हैरान रह गए।

Sports