सुकमा नक्सलियों ने सैन्य अभियान रोकने और शांति वार्ता की अपील की

सुकमा नक्सलियों ने सैन्य अभियान रोकने और शांति वार्ता की अपील की

एंकर – सुकमा बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे बड़े नक्सल ऑपरेशन को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है। नक्सलियों ने इस अभियान को तत्काल रोकने की अपील की है और शांति वार्ता के लिए आगे आने का संकेत दिया है।

वीओ – उत्तर पश्चिम बस्तर डिवीजन के प्रभारी रूपेश की ओर से एक प्रेस नोट जारी किया गया है, जिसमें सुरक्षा बलों के ऑपरेशन को रोकने की मांग की गई है। प्रेस नोट में दावा किया गया है कि लगातार हो रही मुठभेड़ों और सैन्य कार्रवाई से आम जनता को नुकसान हो रहा है।

नक्सलियों ने यह भी कहा है कि यदि सरकार गंभीरता से शांति बहाली चाहती है, तो पहले इन सैन्य अभियानों को रोका जाए ताकि बातचीत का माहौल बन सके।

गौरतलब है कि बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा बलों का व्यापक सर्च ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें कई नक्सलियों के मारे जाने और कुछ की गिरफ्तारी की भी खबरें सामने आई थीं।

सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन की ओर से इस अपील पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
हालांकि, नक्सलियों द्वारा खुलेआम शांति वार्ता की बात करना एक बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है।

Chhattisgarh