अंधविश्वास पड़ा भारी: भगवान के दर्शन कराने के नाम पर लूट लिए थे गहने आरोपी गिरफ्तार

अंधविश्वास पड़ा भारी: भगवान के दर्शन कराने के नाम पर लूट लिए थे गहने आरोपी गिरफ्तार

मंदिर से घर जा रही महिला के साथ एक अज्ञात बाइक सवार ने ठगी की। आरोपी ने भगवान के दर्शन कराने के नाम पर उसके गले का चैन, अंगूठी व अन्य सामान ठग लिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

पीड़िता चंदा जैन निवासी पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 जून 2024 की सुबह पूजा करके वापस पैदल घर आ रही थी। संजय मार्केट के पास दो अज्ञात व्यक्ति ने हरिद्वार से आने की बात कहते हुए भगवान का दर्शन कराने की बातों में उलझाकर उसके पहने हुए गहने सोने की चैन, अंगूठी और कान का झुमका व कनौटी लेकर फरार हो गए, जिसकी कीमत 94 हजार रुपये थी। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाशी शुरू की। जांच के दौरान आरोपी इस्लाम मोहम्मद को पुलिस ने उत्तर प्रेदश से गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उसने अपने सहयोगी एजाज, फरमान और खालिक के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक बुजुर्ग महिला को से ठगी करने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि भगवान दिखाने का नाटक किया और उसे आंख बंद कर 51 कदम चलने को बोला। पहने हुए आभूषण सोने की चैन, अंगूठी और कान का झुमका व कनौटी को उतरवाकर अपने हाथ पर रखवा लिया। सभी साथी अपनी बाइक से फरार हो गए थे।

आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर 29 जून 2024 को जिला कोण्डागांव और वर्ष 2021 में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इन सभी ठगी के जेवरातों व नगदी रकम को अपने मुखिया जलालुद्दीन उर्फ जलालु निवासी उत्तराखंड को देने की बात बताई। साथ ही बंटवारे के 40 हजार रुपये मिलने की बात बताई। आरोपी को जिला सहारनपुर (यूपी) से गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया।

Chhattisgarh Crime