Supreme Court: असम-मेघालय सीमा विवाद हल करने के MoU पर रोक हटी, NTPC प्रमुख भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

Supreme Court: असम-मेघालय सीमा विवाद हल करने के MoU पर रोक हटी, NTPC प्रमुख भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

असम-मेघालय के बीच सीमा विवाद हल करने के लिए किए गए एमओयू पर लगी मेघालय हाईकोर्ट की रोक आज हट गई। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर स्थगन आदेश जारी कर दिया। 

हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ असम व मेघालय सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। शुक्रवार को शीर्ष कोर्ट ने असम व मेघालय की याचिका पर सुनवाई हुई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मेघालय हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ स्टे जारी कर दिया। इसके साथ ही शीर्ष कोर्ट ने सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया। असम और मेघालय उनके बीच हुए समझौते (MOU) के अनुसार सीमा विवाद हल करना चाहते हैं। 

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा और असम के उनके समकक्ष हिमंत विश्व शर्मा ने दोनों राज्यों के बीच अक्सर तनाव उत्पन्न करने वाले 12 विवादित क्षेत्रों में से कम से कम छह के सीमांकन के लिए 29 मार्च 2022 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।

National