IPL की तर्ज में होगा सूर्या कप सीजन

IPL की तर्ज में होगा सूर्या कप सीजन

सूर्या कप सीजन 1 के अपार सफलता के बाद इस बार 5 फरवरी से 15 टीम के साथ सीजन 2 फ्लड नाइट का आयोजन केपिटल बिल्डकॉन के सौजन्य से छत्रपति शिवाजी आउटडोर स्टेडियम में 1 माह तक प्रत्येक रात्रि 4 मैचों के साथ कराया जा रहा है इस सीजन में पूरे छत्तीसगढ़ से लगभग 250 प्लेयरों ने IPL की तर्ज में होने वाले आयोजन में जोशोल्लास के साथ भाग लिये है जीतने वाली 6 टीमों की बड़ी नगद इनामी राशि दी जाएगी ।

इसका शुभारंभ 5 फरवरी को शाम 6:30 बजे माननीय महापौर एजाज डेबर, माननीय विकास उपाध्याय जी, कुलदीप जुनेजा जी, गिरीश दुबे जी, प्रमोद दुबे जी, पंकज शर्मा जी व अन्य नेतागणों की उपस्थिति में कराया जा रहा है आप सभी मीडिया बंधु से गुजारिश है कि आप सभी रविवार 15 फरवरी को शाम 6:30 बजे ओपनिंग सेरेमनी में अपना बहुमूल्य समय देकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देवें।

Chhattisgarh