आरंग। छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा रायपुर की बैठक हाल ही में रायपुर दलदलसिवनी में संपन्न हुआ जिसमें पूरे प्रदेश के विभिन्न परगना अध्यक्षो समेत कुटुंबजन की उपस्थिती में सामाजिक नियमावली संशोधन , सामाजिक छात्रावास भवन व सामाजिक ध्वज को लेकर विचार मंथन हुआ। इसी कड़ी में समाज को गति प्रदान करने दो नए सामाजिक प्रकोष्ठ व मीडिया प्रभारी का गठन किया गया। समाज मे खेल ,कला व सांस्कृतिक क्षेत्रो से जुड़े प्रतिभा को प्रोत्साहित कर उचित स्थान प्रदान करने व धर्म संस्कृति व संस्कार कार्यशाला के माध्यम से समाज जन को धर्म ,समाज व परंपरा से जोड़ने नवीन प्रकोष्ठ खेल संस्कृति एवम सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का गठन किया गया। जिसके प्रदेशाध्यक्ष के रूप में धीवर समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश धीवर ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों की सहमति से आरंग परगना के सुशील जलक्षत्री को दायित्व सौंपा गया। बतादे की श्री सुशील जलक्षत्री पूर्व में युवा प्रकोष्ठ प्रदेश कोषाध्यक्ष व नगर पालिका परिषद के पार्षद भी रह चुके है तथा वर्तमान में भाजयूमो रायपुर ग्रामीण के जिला महामंत्री का दायित्व भी उनके पास है। इस नियुक्ति पर सुशील जलक्षत्री ने प्रदेश धीवर समाज का धन्यवाद व आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी कुटुम्बजनों के साथ व परस्पर सहयोग से समाज में विभिन्न प्रतिभा के धनी युवक युवतियों को उनके योग्यतानुरूप उचित स्थान हेतु प्रोत्साहित करने तथा देश धर्म ,संस्कृति व समाजहित मे कार्य करने की बात कही , वही अन्य प्रकोष्ठ में सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रथम प्रदेशाध्यक्ष के लिए कृष्णा चंपालाल हिरवानी (धमतरी) व प्रदेश मीडिया प्रभारी कमलेश फेकर(दुर्ग) का मनोनयन किया गया।
सुशील जलक्षत्री के मनोनयन पर प्रदेश धीवर समाज के संरक्षक सलाहकार परमेश्वर फुटान , रामकृष्ण धीवर, जगगन्नाथ सरपार, सेवकराम तारक, लतखोर गुरुजी, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर, महासचिव रामलाल पेन्डरिया, कोषाध्यक्ष पवन धीवर , भरत मटियारा, बसंत तारक, व सभी परगना अध्यक्ष राजकुमार धीवर ( रायपुर) ,रामानंद धीवर( आरंग), धासु ढीमर (दुर्ग) , रामेश्वर धीवर ( कोरासी) ,नर्मदा प्रसाद जागबेड़हा (धमतरी), मंगलूराम धीवर (महासमुंद), नरेंद्रधीवर( मांढर) ,पुरषोत्तम धीवर (चरौदा) , वेदव्यास तारक (अभनपुर) ,भेषराम तारक, पूनमचंद सपहा, प्रवीण धीवर, नंन्दू जलक्षत्री सहित आरंग परगना से भीम जलक्षत्री, डॉ तेजराम जलक्षत्री , बलदाऊ जलक्षत्री,चिंताराम धीवर,भूषण जलक्षत्री ,सदाराम जलक्षत्री, पोषण, रूपेश, दिलीप, सतीश ,चमन, दुर्गेश, देव, भरत, गेंदराम, त्रिलोक , मनीष, संतोष, जीतू, चिंटू ,यशवंत , राजा, महेंद्र ने बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की।